
Online Fraud
अंबिकापुर. जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन लोग झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में अंबिकापुर शहर की एक स्टाफ नर्स ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। अज्ञात शख्स ने अकाउंट डिटेल व यूपीआई नंबर पूछ कर उसके खाते से 50 हजार रुपए ऑनलाइन पार कर दिए गए।
दरअसल अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि आपकी लाडली बेटी के जन्म का 16 हजार रुपए आपने नहीं लिया है। जब नर्स झांसे में आ गई तो उसने खाते से रुपए उड़ा लिए। नर्स ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि शहर के लक्ष्मीपुर निवासी वंदना गौतम पति जेपी शुक्ला स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। उसकी एक बेटी है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपके यहां बेटी का जन्म हुआ है। सरकार की ओर से दिया जा रहा बेटी के जन्म का पैसा आपने नहीं लिया है।
आपका 16 हजार रुपए हमारे पास पड़ा हुआ है। अगर आप फोन पे या गूगल पे चलाती हैं तो उसका नंबर बताएं और आपके खाते में पैसे डाल दे रहे हैं। नर्स झांसे में आ गई और फोन पे का नंबर बता दी।
इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई नंबर व अन्य डिटेल भी पूछ लिया गया। उसने कहा कि आपके खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा हूं, चेक कर लें। जब स्टाफ नर्स अपना मोबाइल चेक की तो पता चला कि बारी-बारी कर उसके खाते से कुल 50 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।
कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट नर्स ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 Sept 2021 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
