20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paddy stock: मैनपाट में धान के स्टॉक में मिली कमी, कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को दी गई ये सजा

Paddy stock: खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में धान के स्टॉक का किया गया भौतिक सत्यापन, 2 हजार 291 क्विंटल धान कम मिलने पर की गई कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Paddy stock

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में धान के स्टॉक में 2 हजार 291 क्विंटल की कमी (Paddy stock) पाई गई। खरीदी प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धान के स्टॉक में हेराफेरी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र (Paddy stock) खडग़ांव का भौतिक सत्यापन 14 जनवरी को खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। इसमें धान का स्टॉक 2291.20 क्विंटल कम पाया गया।

शासन को आर्थिक क्षति (Paddy stock) पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Minister angry: बैठक में भडक़े वन मंत्री, बोले- जितना खर्च, उतने नहीं हो रहे काम, अधिकारी पड़ गए हैं ढीले, दी ये चेतावनी

Paddy stock: इन्हें दिया गया प्रभार

उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र (Paddy stock) खडग़ांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया गया है।

वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार को तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है, ताकि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।