7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Election Results 2025: भाजपा समर्थित दिव्या सिंह सिसोदिया व पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

Panchayat Election Results 2025: जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 से दिव्या भारत सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैंकरा को हराया, वहीं क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर डीडीसी निर्वाचित

2 min read
Google source verification
Panchayat Election Results 2025: भाजपा समर्थित दिव्या सिंह सिसोदिया व पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

DDC Divya Singh Sisodiya and Payal Singh Tomar

अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Results 2025) के तहत पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। इस दौरान सरगुजा जिले के अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर विकासखंड के लिए मतदान हुआ। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा समर्थित दिव्या भारत सिंह सिसोदिया जबकि क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर निर्वाचित घोषित किए। नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद 2 प्रत्याशियों के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीत से भाजपा में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Results 2025) के तहत सोमवार की सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक डीडीसी, बीडीसी, सरपंच व पंच चुनने मतदान हुआ। सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड में 70.36 प्रतिशत, लखनपुर में 72.61 प्रतिशत व उदयपुर में 73.39 प्रतिशत यानि कुल 71.73 प्रतिशत वोटिंग हुई।

मतदान के बाद देर शाम तक तक विभिन्न पदों के रुझान भी सामने आने लगे थे। हम आपको बता दें कि निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया तथा पायल सिंह तोमर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें: Beaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट

Panchayat Election Results 2025: इतने प्रत्याशी मैदान में

अंबिकापुर जनपद पंचायत सदस्य (Panchayat Election Results 2025) के लिए 164 अभ्यर्थी, उदयपुर के लिए 73 व लखनपुर के लिए 125 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 से 2 क्षेत्र क्रमांक 2 से 4 क्षेत्र क्रमांक 3 से 6,

क्षेत्र क्रमाक 4 में 9, 5 में 9, 6 में 10 व 7 में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें से क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा समर्थित दिव्या भारत सिंह सिसोदिया व व 2 से पायल सिंह तोमर निर्वाचित घोषित किए गए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग