
Demo pic
अंबिकापुर। चोरी हुए मोबाइल से फोन पे (PhonePe) से 99 हजार 878 रुपए रुपए आहरण किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल शहर का एक व्यक्ति गुदरी बाजार गया था। यहां किसी ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली थी।
शहर के जोड़ा पीपल केदारपुर निवासी प्रितपाल सिंह 13 अप्रैल को सुबह करीब 8.30 बजे गुदरी बाजार गया था। यहां किसी ने उनकी मोबाइल चोरी कर ली थी। मोबाइल में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक का फोटो था, वहीं मोबाइल नंबर क्रमांक 2 से स्टेट बैंक आफ इंडिया कलेक्टोरेट ब्रांच का खाता लिंक था, जिससे वह फोन पे (PhonePe) चलाता था।
प्रितपाल ने मोबाइल चोरी (PhonePe) होने की शिकायत साइबर थाने में भी की थी। इसी बीच मोबाइल के यूपीआई आईडी का उपयोग कर उसके खाते से कुल 8 बार में 99 हजार 878 रुपए निकाल लिए गए हैं।
खाते से रुपए आहरण (PhonePe) किए जाने की जानकारी मिलते ही प्रितपाल सिंह ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
Updated on:
16 Apr 2025 04:15 pm
Published on:
16 Apr 2025 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
