31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की इस योजना के तहत बिना गारंटी बैंकों से 10 लाख रुपए तक का मिलता है लोन

PM Mudra Loan Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग व्यवसाय (Business) तो शुरु करना चाहते है लेकिन रुपयों की कमी के कारण उनकी मंशा धरी की धरी रह जाती है, ऐसे में प्रधानमंत्री की ओर से एक लोन योजना (Loan scheme) शुरु की गई है जिसमें बैंक बिना गारंटी के लोन देते हैं

2 min read
Google source verification
10 lakh loan without guarantee

PM Mudra Loan Scheme

अंबिकापुर. PM Mudra Loan Schme: यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है या अपना व्यापार बढ़ाना चाहता है तो केंद्र सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से उसे 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कोई भी बैंकों में आवेदन कर लोन ले सकता है।

यह लोन 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक हो सकता है। मुद्रा लोन योजना की सबसे खास बात यह है कि बिना गारंटी हितग्राही को 10 लाख तक का लोन अप्रूव हो जाता है।


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhanmantri mudra loan yojna) की शुरुआत वर्ष 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरु की थी। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों लोग ले चुके हैं।

यदि कोई इस योजना के तहत लोन लेना चाहता है तो उन्हें कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल और बढ़ा दी गई है। मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है।

Read More: अब ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं, पकड़े जाने पर ये करें


50 हजार से 10 लाख तक का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। 50 हजार रुपए तक का लोन शिशु कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। 5 लाख तक का लोन किशोर कवर के अंतर्गत जबकि 10 लाख रुपए तक का लोन तरुण का वर्ग के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।


मुद्रा लोन के लाभ
इस योजना के तहत देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इस योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।

मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से व्यवसायी के जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

Read More: पोस्ट ऑफिस में है ये स्कीम, हर दिन 95 रुपए जमा करने पर रिटर्न मिलेगा 14 लाख


मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज
लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वह किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदन का स्थायी पता, बिजऩेस पता और स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालो की बैलेंस शीट, आईटीआर एवं एसटीआर तथा पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग