3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रॉली बैग लिए बस स्टैंड में संदिग्ध हालत में घूम रहा था युवक, पुलिस ने तलाशी ली और कर लिया गिरफ्तार

Hemp smuggling: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस (Police) द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई, पुलिस के अभियान के बावजूद नशे के कारोबारियों की नहीं टूट रही चेन, झारखंड से आए दिन गांजा (Hemp) व नशीले कफ सिरप, इंजेक्शन की हो रही सप्लाई

2 min read
Google source verification
Hemp smugling

Hemp smuggler arrested

अंबिकापुर. Hemp smuggling: एक युवक संदिग्ध हालत में ट्रॉली बैग लिए प्रतीक्षा बस स्टैंड में घूम रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि युवक के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा है। वह गांजा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 12 किलो गांजा (Hemp) मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतीक्षा बस स्टैंड में संदिग्ध हालत में एक युवक गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना पर टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी ली गई तो ट्राली बैग में 12 किलो गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले के रंका निवासी मुन्ना गुप्ता बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रहस्यमय ढंग से गायब इसरो के वैज्ञानिक ने खाते से निकाले 3 हजार तो पहुंच गई पुलिस, बोला- तनाव में था


झारखंड, मध्यप्रदेश व ओडिशा से सप्लाई
पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अब तक जितनी भी कार्रवाई की है, उसमें अधिकांश आरोपी झारखंड, मध्यप्रदेश व ओडिशा से गांजा, नशीले कफ सिरप, इंजेक्शन व टैबलेट लेकर शहर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करते मिले हैं। नशे का कारोबार करने वाले टूटपूंजिए तो पुलिस के पकड़ में आ जाते हैं लेकिन पुलिस के हाथ बड़े कारोबारियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग