
SP promoted head constable to ASI
अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के एएसआई जय प्रकाश कुजूर का सरगुजा जिले में तबादला कर दिया गया है। शनिवार को सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह (Surguja SP Ashutosh Singh) ने एसआई से आरक्षक तक के अपने क़ाबिल जवानों का तबादला किया था। जिस एएसआई का ट्रांसफर किया गया है, उसे लिस्ट में प्रधान आरक्षक बताया गया है।
सरगुजा पुलिस बीते कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में है। लॉकडाउन के दौरान थाने में पार्टी होती है। पार्टी का आयोजनकर्ता होता है धोखाधड़ी का आरोपी। पार्टी करते हैं लगभग आधे दर्जन लोग और एक आरक्षक पर कार्रवाई होती है। पत्रिका ने जब इस मामले में खबरें प्रकाशित की तो शनिवार को एसपी ने एक तबादला सूची जारी कर दी।
इसमें 27 जवानों का ट्रांसफर (Police transfer) कर दिया गया। लिस्ट में 17वें नम्बर पर प्रधान आरक्षक के रूप में जिस जय प्रकाश कुजूर का नाम है, वह अब सरगुजा में पदस्थ ही नहीं है।
सम्बंधित जवान का प्रमोशन हो गया है और वह इन दिनों बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एएसआई के पद पर कार्यरत है। इसके बावजूद एसपी ने उसे सीतापुर थाने में पदस्थ बताकर कोतवाली में ट्रांसफर किया।
एसआरसी को तैनाती की जानकारी नहीं
सरगुजा जिले के एसपी ऑफिस में एसआरसी की कमान इन दिनों एएसआई विवेक शुक्ला के हाथों में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने ही यह सूची तैयार की थी, जिस पर एसपी ने अपनी मुहर लगाई थी।
बलरामपुर एसपी ने लगाया था स्टार
बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने अपने फेसबुक एकाउंट पर जय प्रकाश कुजूर की फ़ोटो भी 3 जून को साझा की है। इसमें एसपी बलरामपुर जवान के कंधों पर स्टार लगाते हुए नजऱ आ रहे हैं।
सरगुजा पुलिस से जुड़ीं अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja Police
Published on:
07 Jun 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
