27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ 300 रुपए जमा कर 5 साल में पाएं 7.4 लाख रुपए

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित (Secure) माना जाता है, इसमें कम जोखिम पर गारंटीड रिटर्न मिलता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post office scheme) सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है, हम जिस स्कीम में निवेश करने की बात कर रहे हैं उसमें 7.4 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है

2 min read
Google source verification
Utility news

Post office scheme

अंबिकापुर. Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा हर उम्र के लोगों के लिए शानदार स्कीम चलाया जा रहा है। इसमें निवेश करना सुरक्षित है क्योंकि यहां किया गया निवेश आपको गारंटीड रिटर्न देता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए यहां स्कीम उपलब्ध है। यदि आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है और आप भी सुरक्षित निवेश कर एक बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) में निवेश करें। इसमें किए गए निवेश पर 7.4 प्रतिशत रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा टैक्स में भी छूट मिलती है।


पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में निवेश करने के लिए निवेशक की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। कुछ शर्त के तहत नागरिकों को छूट भी प्रदान की जाती है।

इसमें समय से पहले अर्थात 55 की उम्र में रिटायरमेंट (Retirement) लेने वाले कर्मचारी तथा 50 साल की उम्र वाले रक्षा कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। इस स्कीम में आप रोजाना 300 रुपए जमा कर 5 साल में 7 लाख 40 हजार रुपए पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 400 रुपए जमा कर बनना चाहते हैं 1 करोड़ के मालिक तो इस स्कीम में करें निवेश


ये है कैलकुलेशन
यदि आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 300 रुपए हर दिन जमा करते हैं तो महीने में 9 हजार होंगे। इसी प्रकार आपके द्वारा यह रकम 5 साल तक जमा करने पर 5 लाख 40 हजार रुपए होंगे।

इस पर 7.4 प्रतिशत के हिसाब से सालाना कंपाउंड रिटर्न मिलेगा तो अंत में आपको 7 लाख 39 हजार 800 रुपए मिलेंगे। यानी 5 साल में आपको 1 लाख 99 हजार 800 रुपए का फायदा होगा। आप चाहे तो इसे 3 साल और बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको दिलाएगी 5 लाख के 7 लाख, इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट


रिटर्न की है गारंटी
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किसी भी स्कीम में रिटर्न की गारंटी होती है। इसमें जोखिम कम और रिटर्न निश्चित होता है। पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 साल को कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। बस इसे हर दिन, हर महीने या सालाना रेग्यूलर निवेश करना होता है।