
Post office scheme
अंबिकापुर. Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा हर उम्र के लोगों के लिए शानदार स्कीम चलाया जा रहा है। इसमें निवेश करना सुरक्षित है क्योंकि यहां किया गया निवेश आपको गारंटीड रिटर्न देता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए यहां स्कीम उपलब्ध है। यदि आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है और आप भी सुरक्षित निवेश कर एक बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) में निवेश करें। इसमें किए गए निवेश पर 7.4 प्रतिशत रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा टैक्स में भी छूट मिलती है।
पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में निवेश करने के लिए निवेशक की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। कुछ शर्त के तहत नागरिकों को छूट भी प्रदान की जाती है।
इसमें समय से पहले अर्थात 55 की उम्र में रिटायरमेंट (Retirement) लेने वाले कर्मचारी तथा 50 साल की उम्र वाले रक्षा कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। इस स्कीम में आप रोजाना 300 रुपए जमा कर 5 साल में 7 लाख 40 हजार रुपए पा सकते हैं।
ये है कैलकुलेशन
यदि आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 300 रुपए हर दिन जमा करते हैं तो महीने में 9 हजार होंगे। इसी प्रकार आपके द्वारा यह रकम 5 साल तक जमा करने पर 5 लाख 40 हजार रुपए होंगे।
इस पर 7.4 प्रतिशत के हिसाब से सालाना कंपाउंड रिटर्न मिलेगा तो अंत में आपको 7 लाख 39 हजार 800 रुपए मिलेंगे। यानी 5 साल में आपको 1 लाख 99 हजार 800 रुपए का फायदा होगा। आप चाहे तो इसे 3 साल और बढ़ा सकते हैं।
रिटर्न की है गारंटी
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किसी भी स्कीम में रिटर्न की गारंटी होती है। इसमें जोखिम कम और रिटर्न निश्चित होता है। पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 साल को कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। बस इसे हर दिन, हर महीने या सालाना रेग्यूलर निवेश करना होता है।
Published on:
10 Mar 2022 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
