
Post Office Scheme
अंबिकापुर. Post Office Scheme: कोई भी व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की कमाई से कुछ रुपए बचाकर भविष्य के लिए जमा करता है। रोजाना बचाए गए रुपए यदि ऐसी जगह निवेश किया जाए जहां निर्धारित समय में बड़ा लाभ मिले, एकमुश्त राशि मिल जाए तो इससे जरूरत की चीजें पूरी की जा सकती हैं। पोस्ट ऑफिस में भी ऐसा ही स्कीम चल रहा है जो छोटी बचत में बड़ा लाभ देने वाला है। इस स्कीम का नाम है 'ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम।' (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर रिटर्न देने वाला स्कीम है, इसका लाभ कई लोग उठा रहे हैं। यदि आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो हर दिन छोटी बचत कर गारंटी एकमुश्त राशि पा सकते हैं।
यदि आप भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम में प्रतिदिन 95 रुपए जमा करते हैं तो 20 साल में आपको 13 लाख 72 हजार रुपए मिलेंगे। बीच-बीच में आपको बोनस भी मिलता रहेगा। बोनस की राशि अंत में मिलने वाली राशि में से काट ली जाएगी।
ये पॉलिसी उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक है जिन्हें समय-समय पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना (Gram Sumangal scheme) में अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान नहीं होती है तो उसे रिटर्न का फायदा भी मिलता है।
15 और 20 साल के लिए मिलती है स्कीम
इस स्कीम को लेने वाले व्यक्ति की उम्र 19 साल तथा अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। यह स्कीम दो अवधि 15 साल और 20 साल के लिए मिलती है। 45 साल वाले व्यक्ति को 15 साल वाली तथा 40 साल तक का व्यक्ति 20 साल के लिए स्कीम ले सकता है।
ऐसे मिलेंगे 14 लाख रुपये
यदि आपने 20 साल के लिए स्कीम ली है तो हर दिन 95 रुपए के हिसाब से जमा करने पर पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे।
जब प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपए है, तो आपके द्वारा जमा किए गए 7 लाख रुपए के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33 हजार 600 रुपए। पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में कुल बोनस की रकम 6.72 लाख रुपए हुई।
ऐसे में 20 साल में कुल 13.72 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसमें से बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपए पहले ही आपको मिल चुके होंगे तथा अंंत में एक साथ 9.52 लाख रुपए दिए जाएंगे।
15 साल की पॉलिसी लेने पर
15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 परसेंट मनी बैक मिलता है। वहीं मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी का 40 प्रतिशत रुपए का भुगतान किया जाएगा। 15 साल तक 95 रुपए जमा करने पर 13 लाख 72 हजार रुपए के स्थान पर कम राशि मिलेगी।
Published on:
12 Mar 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
