16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बात से दुखी होकर गर्भवती छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या, 3 साल बाद प्रेमी गिरफ्तार

Pregnant girl commits suicide: दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करती थी छात्रा, युवक के साथ हो गया था प्रेम संबंध, शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब छात्रा गर्भवती हो गई तो युवक ने साथ रखने से कर दिया था इनकार

less than 1 minute read
Google source verification
girl_raped_accused.jpg

अंबिकापुर. Pregnant girl commits suicide: वर्ष 2020 में दादा-दादी के साथ अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा का प्रेम संबंध एक युवक से हो गया था। दोनों ने गोपनीय तरीके से विवाह कर लिया था। युवक का छात्रा के घर आना-जाना था। इस बीच छात्रा गर्भवती हो गई। यह बात जब उसने युवक को बताई तो उसने साथ रखने से इनकार कर दिया। घटना से क्षुब्ध होकर छात्रा ने 28 अक्टूबर 2021 को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच व पीएम रिपोर्ट के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को 3 साल बाद गिरफ्तार किया है।


एक छात्रा अंबिकापुर में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। वर्ष 2020 से पूर्व से छात्रा की जान-पहचान शहर से लगे ग्राम सरगंवा निवासी रोहित गाइन से थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों वर्ष 2020 में ही गोपनीय ढंग से शादी कर चुके थे।

इसके बाद दोनों के परिजन भी उनकी शादी से सहमत थे। इसी बीच वर्ष 2021 में छात्रा गर्भवती हो गई। ये बात छात्रा ने अपने प्रेमी रोहित को दी। इसके बाद रोहित ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया।

उसने कहा कि जो करना है कर लो, मैं तुम्हे नहीं रखूंगा। इस घटना से क्षुब्ध होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें: जिस लडक़े के साथ बहन भागी, उसके वकील ने महिला से कई बार किया बलात्कार, निजी पलों का वीडियो किया वायरल


तीन साल बाद आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच करने में पुलिस को 3 साल लग गए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०६ के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग