
Wife murder accused
अंबिकापुर. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में 3 दिन पूर्व खेत में एक गर्भवती महिला (Pregnant wife murder) की लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। पति उसके चरित्र पर शंका करता था। इसी वजह से वह 28 जनवरी की रात को ससुराल पहुंचा और घर के बाहर मिलने बुलाया। इसके बाद खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। कुछ माह पूर्व ही कोर्ट में दोनों ने शादी की थी। महिला 7-8 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयपुर निवासी मृतका अनिला मरावी 22 वर्ष का प्रेम संबंध सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकलपुर निवासी अनिल सिंह यादव (Pregnant wife murder) से थी। वह 7-8 माह की गर्भवती थी। कुछ माह पूर्व ही दोनों ने एक मंदिर में शादी करने के बाद कोर्ट मैरिज किया था। इसके बाद दोनों साथ रह रहे थे।
इसी बीच कुछ दिनों से अनिला अपने मायके जयपुर (Pregnant wife murder) में रह रही थी। 28 जनवरी की रात को अनिला घर में बोलकर निकली कि वह कुछ देर में आ रही है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी। इस पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। दूसरे दिन सुबह घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर खेत में उसकी लाश मिली थी।
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट से कराई गई थी। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या (Pregnant wife murder) किए जाने की बात सामने आई थी।
मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू की और मोबाइल लोकेशन की जांच की तो उसके पति का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आस पास पाया गया। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति आरोपी अनिल सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी पत्नी के चरित्र पर शंका (Pregnant wife murder) करता था। घटना दिवस 28 जनवरी की रात को अनिल ने ही पत्नी के मोबाइल फोन किया था और मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया था। आरोपी बाइक से वहां पहुंचा था और देर रात का गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था।
इससे पूर्व आरोपी ने मृतका के मोबाइल को तोडक़र फेंक दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतका का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है।
Published on:
31 Jan 2025 07:43 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
