17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर किया ध्वस्त, मचा हंगामा

PTS Mainpat: दो साल पूर्व तत्कालीन आईजी ने किया था मंदिर (Temple) का उद्घाटन, आक्रोशित नागरिकों का कहना कि पीटीएस पुलिस अधीक्षक समेत यहां पदस्थ पुलिस अधिकारियों (Police Officers) ने जेसीबी लगाकर तोड़ा, स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सडक़ पर बैठकर किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
Police training center Mainpat

Bharat Mata and Chhattisgarh Mahtari temple broken and protest

अंबिकापुर/मैनपाट. PTS Mainpat: मैनपाट के बरिमा स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर का निर्माण किया गया था। यह क्षेत्र के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र बना हुआ था। मंगलवार की दोपहर जेसीबी लगाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social media) होने लगा तो स्थानीय लोगों को जानकारी हुई। इसके बाद सभी एकजुट होकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया। उन्होंने एक लिखित शिकायत पर आईजी (Surguja IG) के नाम सौंपकर ऐसा कृत्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व सरगुजा के तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी द्वारा पुलिस टे्रेनिंग सेंटर मैनपाट में भारत माता के मंदिर का उद्घाटन किया गया था। वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर संस्था में छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahtari) की मूर्ति या फोटो लगाए जाने के निर्देश के बाद यहां छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति भी स्थापित की गई थी।

मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे यहां पदस्थ पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों मंदिर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय नागरिकों व हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया।

उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर सडक़ पर बैठकर नारेबाजी की और मंदिरों को तोडऩे वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर पुलिस अधिकारियों द्वारा यह बात कही जा रही है कि वे दूसरी जगह मंदिर बनवाएंगे।

यह भी पढ़ें: मदरसे में पढऩे वाली छात्रा की हॉस्टल में फांसी पर लटकी मिली लाश, पिता बोला- मारकर लटकाया, करते थे प्रताडि़त


आईजी से की गई शिकायत में ये लिखा
स्थानीय नागरिकों ने एक शिकायत पत्र आईजी के नाम सौंपकर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी द्वारा उद्घाटन किए गए भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर को पुलिस टे्रनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, उप पुलिस अधीक्षक रेमिजुइस तिग्गा व निरीक्षक सुरेश कुमार भगत द्वारा जेसीबी लगाकर तुड़वा दिया गया।

मंदिरों को तोड़े जाने से वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जहां सभी शासकीय कार्यालयों में भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाने आदेशित किया गया है, वहीं दूसरी तरफ इन पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों माताओं के मंदिरों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग