
Medical College hospital Ambikapur
अंबिकापुर. Road accident: एक शिक्षिका अपनी 1 साल की बेटी को गोद में लेकर मंगलवार की शाम सहेली के साथ पास के ही दुकान में गई थी। वापस लौटने के दौरान बाइक सवार ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। दुर्घटना में शिक्षिका व उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि मां का इलाज चल रहा है। मासूम की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
प्रियंका सोनी पति विक्की सोनी नर्मदापुर मैनपाट में स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। जबकि पति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में कार्यरत है। प्रियंका अपनी १ साल की बेटी अक्षिता के साथ नर्मदापुर में रहकर ड्यूटी करती थी।
मंगलवार की शाम को वह अपनी बेटी को गोद में लेकर सहेली आंचल के साथ पास के ही दुकान में सामान खरीदने गई थी। वहां से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 0695 के चालक ने पीछे से प्रियंका को टक्कर मार दी।
हादसे में प्रियंका व गोद में रही मासूम बेटी सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटी की मौत
मैनपाट के नर्मदापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि शिक्षिका का इलाज चल रहा है।
Published on:
29 Mar 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
