
Demo pic
अंबिकापुर. Road accident: शहर के रिंग रोड में सोमवार की सुबह जाइलो कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि कार पर शासन के किसी जनप्रतिनिधि का नेम प्लेट लगा हुआ था। इधर युवक के फुफेरे भाई की की शादी के लिए सोमवार की सुबह ही बारात जाने वाली थी। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मुकेश रावत उम्र 25 वर्ष शहर के रिंग रोड स्थित मिशन चौक के समीप का रहने वाला है। वह सोमवार की सुबह बाइक से प्रतापपुर चौक की ओर किसी काम से गया था। वापस लौटने के दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे जाइलो कार क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 6300 के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर वहां से फरार हो गया। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
मातम में बदली शादी की खुशियां
परिजन ने बताया कि मृतक की बुआ अंबिकापुर में ही रहती है। बुआ के लडक़े की सोमवार को शादी है। सुबह करीब 9 बजे बारात निकलने की तैयारी चल रही थी।
इसी बीच दुर्घटना की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं मृतक के शव को मरच्चूरी में रखवा दिया गया है। शादी से लौटने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published on:
29 May 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
