
Road accident demo pic,Road accident demo pic,Road accident demo pic
अंबिकापुर. तेज रफ्तार बाइक (Speed bike) के पेड़ से टकरा जाने के कारण ड्यूटी से घर लौट रहा प्यून गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्यून की मौत (Peon death) से उसके परिजनों व मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
शहर के गांधीनगर मुक्तिपारा निवासी 50 वर्षीय जोखू राम सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में प्यून (Peon) था। वह शुक्रवार की सुबह बाइक से घर आ रहा था। प्रतापपुर-अंबिकापुर रास्ते में ग्राम खडग़वां से लगे रामेश्वरपुर जंगल में अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराया। (Road accident)
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस (Ambulance) को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल प्यून को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया।
सडक़ हादसे में प्यून की मौत (Death in road accident) की खबर जैसे ही उसके परिजन को मिली, वे भी अस्पताल पहुंच गए। यहां पीएम पश्चात पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया। सडक़ हादसे (Road accident) में मौत से परिजनों व मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
21 Nov 2020 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
