
Road accident in Ambikapur
अंबिकापुर. शहर के अंबेडकर चौक पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी ट्रक के सामने वाले हिस्से में फंस गई, इसके बाद ट्रक चालक स्कूटी व व्यक्ति को घसीटता हुआ कुछ दूर ले गया। इससे स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death in road accident) हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
शहर के गांधीनगर स्थित वार्ड क्रमांक-3 निवासी 56 वर्षीय जवाहर गुप्ता शुक्रवार की शाम अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एच-9778 से किसी काम से शहर की ओर जा रहे थे। वे शाम करीब 7 बजे अंबेडकर चौक के पास एसबीआई एटीएम के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक के सामने वाले हिस्से में स्कूटी सहित वे फंस गए और ड्राइवर कुछ दूर तक उन्हें घसीटता हुआ ले गया। सिर व कमर के नीचे बूरी तरह से चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत (Road accident death)हो गई।
हादसे के बाद आस-पास के लोगों व व राहगीरों की भीड़ लग गई। चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस व ट्रैफिक जवान भी पहुंच गए और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
सड़क हादसे (Road accident) की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस (Gandhinagar Police) मौके पर पहुंची व मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में मौत से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
28 May 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
