5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: सडक़ हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक, 2 मासूम बच्चे भी घायल

Road accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व 2 मासूम बच्चे हो गए थे घायल, इलाज के दौरान पत्नी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम

less than 1 minute read
Google source verification
दर्दनाक हादसा! टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पहिए के नीचे आने से मासूम की मौत

अंबिकापुर. कल्याणपुर स्थित परसापारा के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में पति-पत्नी व दो मासूम बेटे सवार थे। दुर्घटना (Road accident) में चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि पति व दोनों मासूम बेटे का इलाज चल रहा है। पति की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी निवासी भोला चौधरी 40 वर्ष रविवार को पत्नी पिंकी 35 वर्ष व 4 मासूम बेटे लवकेश व कुशलेश के साथ बाइक (Road accident) से लटोरी से खडग़वां जा रहा था। रास्ते में कल्याणपुर स्थित परसापारा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना (Road accident) में चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान पिंकी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Fire in shop: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, मकान की ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Road accident: पति व दोनों बेटों का चल रहा इलाज

हादसे में घायल महिला की रविवार की देर रात इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दोनों बेटों का इलाज वहीं चल रहा है। जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजन ने उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।