
Demo pic
अंबिकापुर. एक युवक अपने दोस्त के साथ उसके ससुराल गया था। वहां से दोस्त व उसकी पत्नी को बाइक पर बैठाकर खुशी-खुशी घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में तीनों घायल हो गए। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death in Road accident) हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
बलरामपुर जिले के ग्राम सागरपुर निवासी विशाल तपाली पिता विनोद 19 वर्ष बुधवार को अपने दोस्त राज नायक की पत्नी को लाने उसके ससुराल गया था। वहां से तीनों एक ही बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे। इसी बीच शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। (Road Accident)
दुर्घटना में विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दोस्त व उसकी पत्नी भी घायल हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां चिकित्सकों ने विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों में पसरा मातम
युवक अपने दोस्त के साथ हंसी-खुशी घर लौट रहा था, उसे व उसके घरवालों को क्या पता था कि वह हमेशा के लिए उनसे दूर चला जाएगा। युवक की मौत से उसके परिजनों व दोस्तों में मातम पसरा हुआ है। गांव में भी शोक की लहर है।
Published on:
01 Jul 2021 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
