
Sainik School Ambikapur
अंबिकापुर. 7 फरवरी, 2021 को कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल (Sainik School) प्रवेश परीक्षा-2021 में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थियों की पहली सूची सैनिक स्कूल अम्बिकापुर द्वारा जारी कर दी गयी है।
इस सूची का प्रथम प्रारूप (चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची) सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सैनिक स्कूल अंबिकापुर (Sainik School Ambikapur) छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र सैनिक स्कूल है। यह स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित पूर्णत: आवासीय स्कूल है तथा इसका प्रमुख उद्देश्य अपने कैडेटों को रक्षा सेनाओं में अधिकारी वर्ग में प्रवेश दिलाने हेतु तैयार करना है।
उल्लेखनीय है कि इस सत्र से कक्षा छठवीं में बालिकाओं को भी सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश दिया जाएगा। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल जितेन्द्र डोगरा ने बताया कि उक्त सूची अभ्यर्थियों की श्रेणी अनुसार कक्षावार, लिंगवार (केवल कक्षा छठवीं के लिए बालक और बालिका दोनों), वर्ग-वार तथा रोल नम्बर के अनुक्रम में प्रकाशित की गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर जाएं।
15 अप्रैल से 5 मई तक मेडिकल परीक्षण
प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 15 अप्रैल से 5 मई के बीच होगा। अभ्यर्थी कृपया ध्यान रखें कि उन्हें दी गई तारीख पर सुबह 7.30 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय, अंिबकापुर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होना होगा।
मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर स्कूल द्वारा डाक एवं ई-मेल के माध्यम से कॉल लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा।
Published on:
04 Apr 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
