
Sandeep wife out rally in Sitapur
अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी आदिवासी युवक राजमिस्त्री संदीप हत्याकांड को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। मृतक की पत्नी बच्चों व समाज के लोगों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इधर मृतक (Sandeep murder case) की पत्नी सलीमा लकड़ा ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसने राष्ट्रपति के नाम सीतापुर एसडीएम को इस बावत् ज्ञापन भी दिया है।
गौरतलब है कि संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिजन ने मृतक के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया है। 15 दिनों से शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखा हुआ है।
परिजन का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना के इतने दिनों बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने आहत मृतक की पत्नी ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ 2 अक्टूबर को सीतापुर थाना के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को मृतक की पत्नी सलीमा लकड़ा ने समाज के लोगों के साथ रैली निकालकर आत्मदाह के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सीतापुर को ज्ञापन सौंपा है। इसके पूर्व सर्व आदिवासी समाज चक्काजाम व उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुकी है।
राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने 5 कर्मचारियों के साथ मिलकर छड़ व सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर 7 जून को हत्या (Sandeep murder case) कर दी थी। इसके बाद 8 जून को उसका शव मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया था।
मृतक के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुलिस पर दबाव बनाए जाने के बाद 6 सितंबर को संदीप की लाश मिली थी। पुलिस घटना (Chhattisgarh murder case) में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय अभी भी फरार है।
Published on:
23 Sept 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
