5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड: सीएम की नाराजगी के बाद हटाए गए सीतापुर टीआई और एसआई

Sandeep murder case: रायपुर में हुई कलेक्टर्स की मीटिंग में सीतापुर के आदिवासी युवक राजमिस्त्री संदीप हत्याकांड पर सीएम ने की थी चर्चा

2 min read
Google source verification
Sandeep murder case

Sitapur police station

अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर के बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की नृशंस हत्या व शव दफन करने वाला मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक गिरफ्तार (Sandeep murder case) नहीं हुआ है। इसे लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है। वे सीतापुर रेस्ट हाउस के सामने 3 दिन से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हैं। वहीं परिजनों ने अब तक संदीप का शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। उनका कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता, वे शव नहीं लेंगे। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने सीतापुर थाने के टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा व एक एसआई को हटा दिया गया है।

हम आपको बता दें कि सीतापुर के आदिवासी युवक संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के आरोपियों के नहीं पकड़े जाने को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी। कलेक्टर्स की एक दिन पूर्व हुई मीटिंग में इस हत्याकांड का खास जिक्र किया था। वहीं हत्या के अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही थी।

इसी बीच सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने शनिवार को 4 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें सीतापुर टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को हटाकर साइबर सेल प्रमुख बनाया गया है। उनके स्थान पर साइबर सेल प्रभारी मोरध्वज देशमुख को सीतापुर थाने का प्रभार दिया गया है।

वहीं सीतापुर थाने में पदस्थ एक और एसआई शिवचरण साहू को हटाकर लाइन अटैच किया गया है। वहीं लखनपुर में पदस्थ एएसआई अरुण गुप्ता का तबादला सीतापुर थाने में किया है।

यह भी पढ़ें: Sandeep murder case: सर्व आदिवासी समाज ने शुरु की हड़ताल, इधर समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक, एएसपी से पूछा ये सवाल

Sandeep murder case: पूर्व डिप्टी सीएम भी पहुंचे आंदोलन स्थल

संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी, परिजनों को 2 करोड़ का मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर जहां सर्व आदिवासी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी प्रेस कांफे्रंस कर कांग्रेस का समर्थन देने की बात कही थी।

इसके बाद से कांग्रेस के लोग भी सर्व आदिवासी समाज के समर्थन में उतर चुके हैं। इसी बीच शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी धरना स्थल पर पहुंचे और समाज के लोगों से चर्चा की। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही सिंहदेव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

यह भी पढ़ें: CG latest murder: धारदार हथियार से महिला की हत्या, कपड़े अस्त-व्यस्त, रेप की भी जताई जा रही आशंका

9 दिन से मरच्यूरी में पड़ा है संदीप का शव

आदिवासी युवक संदीप लकड़ा का शव (Sandeep murder case) 6 सितंबर को मैनपाट के लुरैना स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन मिला था। उस दिन से उसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। ऐसे में सदीप का शव पिछले 9 दिन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में पड़ा है।