
Students locked college gate
अंबिकापुर. साइंस कॉलेज की मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलवार को अभाविप के पदाधिकारियों व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इससे कॉलेज की महिला प्राचार्य सहित सभी स्टाफ कमरे में बंधक बने रहे। इसके बाद अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर सभी छात्र-छात्राएं गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
साइंस कालेज खुले लगभग 5 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन आज भी यहां मूलभूत सुविधा की कमी बनी हुई है। इसे लेकर मंगलवार को अभाविप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने साइंस कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान कॉलेज के स्टाफ व प्राचार्य कुसुमलता विश्वकर्मा सहित अन्य स्टाफ कमरे में बंद हो गए।
मुख्य गेट पर ताला जडऩे के बाद छात्र-छात्राएं वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद अभाविप के पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थियों की मांग थी कि कॉलेज की सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाया जाना चाहिए। कॉलेज तक सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। कई बार इसकी घोषणा की जा चुकी है लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। कॉलेज में छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर बढ़ाने की जरूरत है।
कॉलेज के रसायन शास्त्र के नियमित सहायक प्राध्यापक प्रो. डीसीके चन्द्रवशी लम्बे समय से अनुपस्थित हैं। उनके स्थान पर नये प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी चाहिए। कॉलेज में चौकीदार, ग्रंथपाल, स्पोट्र्स टीचर, डाटा एंट्री आपरेटर का पद स्वीकृत करने की जरूरत है ताकि छात्रों को इसका फायदा मिल सके।
कॉलेज के खेल मैदान का समतलीकरण किए जाने तथा कैंटीन व अन्य सुविधा भी विकसित करने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने के बाद भी पदाधिकारियों ने कॉलेज का मुख्य गेट नहीं खोला।
कमरे में बंधक बने रहे कॉलेज स्टाफ
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर ताला जडऩे के बाद कॉलेज के किसी भी स्टाफ को बाहर निकलने नहीं दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मणिपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल कॉलेज में पहुंच गया। बाद में किसी तरह पुलिस के समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ। तब कहीं कॉलेज कॉलेज से स्टाफ बाहर आ सके।
Published on:
26 Sept 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
