18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : बीच शहर में बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, बाइक सवार की हालत भी नाजुक

अग्रसेन चौक और खरसिया चौक के बीच हुआ हादसा, बाइक सवार का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
Dead body

Dead body

अंबिकापुर. शहर में रविवार की रात लगभग 8 बजे अग्रसेन चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नाजुक हालत में उसका उपचार जारी है।


शहर के नमनाकला खटिकपारा निवासी 55 वर्षीय कमलेश शर्मा रविवार की रात लगभग 8 बजे किसी काम से अग्रसेन चौक की तरफ से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में महामाया टीवीएस शो रूम के पास तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक युवक ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से कमलेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस ने घायल को तथा मृतक का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। घायल युवक की आधार कार्ड से पहचान सिरकीढोढ़ी निवासी 19 वर्षीय राजू पिता रामसाय के रूप में हुई है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।