28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी है सबसे स्वच्छ शहर की सड़क, पग-पग पर खतरनाक गड्ढे और उसमें भरा पानी

Shabby road: गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं (Accident) को निमंत्रण, थोड़ी सी नजर हटी नहीं कि बन सकता है खतरा (Danger), 3 दिन में सड़क मरम्मत (Repairing) की मांग

2 min read
Google source verification
Pits on road

Pits on Ambikapur-Banaras road

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार है। हर वर्ष स्वच्छता का अवार्ड हमारे शहर को मिलता है लेकिन शहर की खूबसूरती पर तब ग्रहण लग जाता है जब यहां की सड़कें दिखाई पड़ती हैं। बारिश के समय सड़कों की हालत ऐसी हो जाती है कि इन पर चलना मुश्किल होता है।

पग-पग पर बने गड्ढे (Shabby Road) दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण देते हैं। सड़क की खस्ता हालत पर आजाद सेवा संघ ने कलक्टर का ध्यान खींचा है। उन्होंने 3 दिन के भीतर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Read More: शहर के जिस मार्ग से गुजरेंगे सीएम, वहां की जर्जर सडक़ों को रातों-रात कर दिया चकाचक


गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से बनारस मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई है। सिर्फ बनारस रोड ही नहीं बल्कि शहर की अधिकांश सड़कों का यही हाल है। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या के मद्देनजर आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर बताया है कि बनारस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

इससे आवागमन काफी कष्टों भरा हो गया है। गड्ढों की वजह से हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी रात के समय होती है, क्योंकि बारिश का पानी भरे होने से गड्ढे नजर नहीं आते हैं।

Read More: हमारे City की सड़कें गड्ढों में गुम, ईई से मिले BJP पार्षद


3 दिन में सुधार की मांग
रचित मिश्रा ने मांग करते हुए कहा है कि बनारस मार्ग को तीन दिवस के अंतराल में सुधारने एवं मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए। तीन दिवस में मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता है तो आजाद सेवा संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।


ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, मुनेश्वर यादव, फैजान खान, गणेश मिश्रा, अतुल गुप्ता, गुरु प्रीत सिंह, ऋषभ अग्रवाल, हिमांशी अग्रवाल, स्वाति सिंह, शोएब अख्तर, इमरान, फराना खान, रोहित जैन, जावेद खान, अनीस अंसारी व प्रथम कश्यप उपस्थित थे।