
Medical college ambikapur Mortuary
अंबिकापुर. Shameful: सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मवेशियों को चारा दे रहे व्यक्ति को कचरे के ढेर में रोता हुआ नवजात मिला था। उसने ये जानकारी गांव वालों को दी, फिर नवजात को स्थानीय अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। यहां उसकी मौत (Newborn death) हो गई। पुलिस ने जब मामले को खंगाला तो पता चला कि अपने भाई के साथ आई एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद उसे घर ले जाने के बजाय खेत में कचरे के ढेर में फेंककर चले गए थे। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
भैयाथान थाना क्षेत्र के चेंद्रा चौकी अंतर्गत ग्राम करौंटी निवासी शिवकुमार गुरुवार को अपने खेत में मवेशियों को चारा दे रहा था। इस दौरान उसे किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई थी। बच्चे के रोने की दिशा में वह गया तो उसे कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु रोता मिला।
नवजात को असुरक्षित तरीके से फेंका गया था। फिर उसने मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को दी। गांव वालों ने इसकी सूचना चेंद्रा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी रात में मौत हो गई।
युवती व उसके भाई ने फेंका था नवजात को
इधर ग्रामीणों ने नवजात बच्चे की मां की तलाश शुरू कर दी थी। ग्रामीण बच्चे के बारे में जानकारी लेने चेन्द्रा अस्पताल पहुंचे। यहां पता चला कि भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम पकनी निवासी एक युवती की डिलीवरी हुई है।
वह अपने भाई के साथ अस्पताल आई थी। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेज दिया गया था। इधर जब गांव वालों ने युवती के घर जाकर उससे पूछताछ की तो उसने नवजात बच्चे को फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
17 Mar 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
