10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shocking: जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा

Shocking: गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, यहां इलाज के दौरान उसकी हो गई मौत, महिला का शव देख उसकी देवरानी को लगा गहरा सदमा

2 min read
Google source verification
Shocking

Demo pic, photo credit- Odisha TV

सीतापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर अस्पताल में एक महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। 25 जून की रात उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह देख देवरानी सदमे (Shocking) में आ गई और उसकी हालत भी बिगड़ गई। दुख की घड़ी में परिवार की एक और महिला को इस हालत में देख परिजन चिंतित हो गए। इस दौरान वहां डॉक्टरों ने तत्काल उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। कई घंटे बाद महिला की स्थिति सामान्य हो पाई।

सीतापुर थाना क्षेत्र केग्राम खडग़ांव निवासी स्व. भगवान दास की 48 वर्षीय पत्नी बीपी शुगर के साथ टीवी रोग से भी ग्रसित थी। उसका काफी दिनों से उपचार चल रहा था। बुधवार की रात अचानक महिला की तबियत (Shocking) खराब हुई और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। घरवाले महिला की हालत बिगड़ती देख रात साढ़े 8 बजे इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचे।

यहां डॉक्टर द्वारा महिला का उपचार शुरू किया गया और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। इसके बाद भी महिला की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ और आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत (Shocking) के बाद मौके पर मौजूद घरवालों में मातम छा गया।

ये भी पढ़ें:Illegal Railway Ticket: रेलवे टिकट के अवैध धंधे में संलिप्त आरक्षण केंद्र का कर्मचारी गिरफ्तार, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई के रैकेट से जुड़ा है नेटवर्क

Shocking: देवरानी को लगा सदमा

इलाज के दौरान जेठानी की मौत देख देवरानी लक्ष्मी दास पति परमानंद 45 वर्ष सदमे में आ गई। इसकी वजह से उसकी हालत बिगडऩे लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। देवरानी की हालत (Shocking) देख हॉस्पिटल में मौजूद घरवाले चिंतित हो उठे। कुछ देर के लिए हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।

मौके पर मौजूद डॉक्टर ने महिला की बिगड़ती हालत देख तत्काल उसका उपचार शुरू किया। सांस लेने में होने वाली परेशानी को देखते हुए महिला को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। घंटों उपचार के बाद जब महिला की स्थिति सामान्य हुई, तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली।