
Young man shot by pistol
अंबिकापुर. एक युवक अपनी पत्नी के साथ मंगलवार की रात घर के बाहर बैठा था। इसी बीच 2 नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और उससे हाल-चाल पूछा। युवक ने कहा कि वह उन्हें नहीं पहचानता है, इतने में ही एक नकाबपोश ने उस पर गोली (Shot by pistol) चला दी। इसके बाद उसकी पत्नी के ऊपर भी फायर कर दिया और वहां से भाग निकले।
गोली युवक के हाथ में लगी तथा पेट को छूते हुए निकली। गोली लगने से युवक का अंगूठा कटकर अलग हो गया, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई। युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घायल युवक का बयान लिया है।
अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुर खुर्द निवासी देवकुमार खैरवार पिता देवनारायण 35 वर्ष मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने घर के बाहर पत्नी के साथ बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश (Maskmen) वहां रुके।
बाइक से उतरकर 2 नकाबपोश (Maskmen) उसके पास पहुंचे और कहा कि और बताओ, क्या हाल-चाल है। इस पर युवक ने कहा कि आपलोग कौन हैं? मैं आपलोगों को नहीं पहचानता। इतना सुनते ही एक युवक ने उसके ऊपर गोली (Shot fire) चला दी। गोली उसके हाथ में लगी, जिससे उसका अंगूठा कटकर अलग हो गया, वहीं गोली उसके पेट को छूती हुई भी निकल गई।
गोली चलते ही पत्नी ने शोर मचाया तो नकाबपोशों ने उस पर भी गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। इसके बाद तीनों नकाबपोश बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। (Crime in Ambikapur)
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज
गोली लगने से घायल युवक को तत्काल परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर गांधीनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया।
नकाबपोशों ने युवक पर किस कारण से गोली चलाई और वे कौन थे, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। इस मामले को देखकर यही लगता है कि लॉकडाउन (Lockdown) में जहां सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं अपराधी खुलेआम घूमकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
28 Apr 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
