2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंडे से मां की पिटाई कर रहा था बेटा, बचाने पहुंची बहन को उतार दिया मौत के घाट

Sister murder: पिता ने कुछ समय पहले बेची थी जमीन तो मां से आरोपी बेटा मांग रहा था रुपए, नहीं देने पर करने लगा था मारपीट

less than 1 minute read
Google source verification
डंडे से मां की पिटाई कर रहा था बेटा, बचाने पहुंची बहन को उतार दिया मौत के घाट

Demo pic

अंबिकापुर. एक युवक अपनी मां से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर उसके साथ डंडे से मारपीट कर रहा था। यह देख बहन बीच-बचाव करने पहुंची। इस दौरान गुस्से में आकर भाई ने बहन के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना चार अगस्त की है।

घायल मां-बेटी को परिजन ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बेटी की मौत (Sister murder) हो गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा निवासी सुंदरलाल के पिता ने किसी काम से जमीन बेची थी। 4 अगस्त को सुन्दरलाल अपनी मां कलावती से बेची गए जमीन के रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर वह विवाद करते हुए मां के साथ डंडे से मारपीट करने लगा। यह देखकर बहन 35 वर्षीय सोनकुंवर बीच-बचाव करने लगी।

इस दौरान गुस्से में आकर सुन्दरलाल ने डंडे से सोनकुंवर के सिर पर जोरदार मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर गई। इधर डंडे के प्रहार से मां भी घायल थी। इसके बाद अन्य परिजन ने मां-बेटी को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। (Sister murder)


गंभीर हालत में किया गया रेफर
उदयपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने मंगलवार की देर रात युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग