27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 महिला और 2 किशोरी खेत में लगा रही थीं धान का रोपा, अचानक तेज गर्जना के साथ वहां गिरी आकाशीय बिजली, फिर…

Sky lightning: मां-बेटी सहित 5 महिलाएं दोपहर में लगा रही थी धान का रोपा, बारिश से पूर्व गरज रहा था आसमान, फिर हो गई ये घटना

less than 1 minute read
Google source verification
3 महिला और 2 किशोरी खेत में लगा रही थीं धान का रोपा, अचानक तेज गर्जना के साथ वहां गिरी आकाशीय बिजली, फिर...

Ropa

उदयपुर. उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सलका में गुरुवार को खेत में रोपा लगा रहीं तीन महिलाएं व 2 किशोरियां आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आ गईं। वे बुरी तरह झुलस गईं।

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया। यहां तीन की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। शेष दो घायलों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें : शादी में बाजे-गाजे की धुन पर सब कर रहे थे डांस, अचानक आसमान से 4 किशोर पर इस रूप में आ गिरी मौत, 2 की चली गई जान


जानकारी के अनुसार ग्राम सलका में गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे 3 महिला व 2 किशोरी एक साथ खेत में रोपा लगा रहीं थीं। इसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आकर पांचों झुलस गईं।

IMAGE CREDIT: Sky lightning

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया। यहां 40 वर्षीय तीखो बाई, किशोरियां ज्वाला व सबीना की स्थिति गंभीर देख उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : मां-बेटी आम गिरने का कर रही थीं इंतजार, अचानक आसमान से गिरी आफत में दोनों की हो गई मौत

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 वर्षीय पदमा प्रधान व 40 वर्षीय पुनी बाई का उपचार जारी है। सबीना पुनी बाई की पुत्री है। (Sky lightning)

सरगुजा जिले आकाशीय बिजली गिरने की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Sky Lightning