5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snake bite: घर में बने बिल से फन उठाए निकला सांप, खेलते-खेलते पास चला गया 2 वर्षीय बालक, डसने से मौत

Snake bite: रोने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो सांप को देखकर उड़ गए उसके होश, बालक को डसने के बाद बिल में घुस रहा था सांप, इलाज के दौरान तोड़ा दम

2 min read
Google source verification
Snake bite: घर में बने बिल से फन उठाए निकला सांप, खेलते-खेलते पास चला गया 2 वर्षीय बालक, डसने से मौत

Demo pic

अंबिकापुर। घर में खेल रहे मासूम बच्चे को जहरीले सांप डस (Snake bite) लिया, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो सांप घर के अंदर रखी धान की बोरी के पास बिल में घुस रहा था। इधर बच्चे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल सांप घर में बने बिल से ही निकला था, बालक अज्ञानतावश उसके पास चला गया था।

एमसीबी जिला के खडग़वां थाना अंतर्गत ग्राम मेरो निवासी राजपाल सिंह का पुत्र राकेश सिंह 2 वर्ष 9 मई को घर के अंदर खेल रहा था। इसी दौरान धान की बोरियों के पास बने बिल से फन फैलाए एक सांप (Snake bite) निकला। बच्चा कुछ समझ नहीं पाया और खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया।

इसी दौरान सांप ने उसे दाएं पैर में डस (Snake bite) लिया। जोर-जोर से रो रहे बच्चे की आवाज सुनकर मां राजकुमारी कमरे में पहुंची तो विषैले सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। इसकी जानकारी उसने अपने पति को दी।

पति अपने पुत्र मुकेश के गले का ऑपरेशन कराने रायपुर गया था। इसके बाद सर्पदंश से पीडि़त बच्चे को संजीवनी 108 से खडग़वां स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक

Snake bite: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत

रेफर किए जाने के बाद बच्चे को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया। यहां इलाज के दौरान 10 मई की सुबह 11.30 बजे बच्चे की मौत (Snake bite) हो गई। बच्चे के सर्पदंश से पीडि़त होने की खबर मिलने पर बच्चे का बिना ऑपरेशन कराए पिता वापस लौटा। घटना को लेकर परिजनों में मातम पसर गया है।