6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snake bite: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत, 2 मासूम बच्चियों समेत 3 को डसा, तीनों की गई जान

Snake bite: प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण हो रही बारिश व उमस के बीच सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी, सोने के दौरान महिला व 2 बालिकाओं को डसा

3 min read
Google source verification
Snake bite

Snake

अंबिकापुर. प्री-मानसून एक्टिविटी की वजह से हो रही बारिश व उमस से बिल में छिपे सांप बाहर निकल रहे हैं। बारिश के मौसम में सरगुजा संभाग में सर्पदंश (Snake bite) की घटनाएं बढ़ जाती है। इसी बीच अविभाजित सरगुजा में सर्पदंश से 2 मासूम बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम बिरहोर में शनिवार की रात 3 वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता के साथ खाट पर सोई थी जो सर्पदंश के शिकार हो गई थी। उसे इलाज के लिए कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडोनगर की है। 5 वर्षीय बच्ची शनिवार की रात अपने माता-पिता के साथ जमीन पर सोई थी। वहीं तीसरी घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के कतकालो की है। 60 वर्षीय महिला अपने घर में खाट पर पति के साथ सोई थी, जो देर रात सर्पदंश (Snake bite) की शिकार हो गई थी। इन दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों की भी मौत हो गई।

बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना अंतर्गत गोपातू पंचायत के ग्राम बिरहोर पाठ निवासी सुमन नगेशिया की 3 वर्षीय बेटी किरण शनिवार की रात को वह खाट पर सोई थी। खाना खाने के बाद माता-पिता खाट से उठाकर किनारे सुलाने के दौरान वह रोने लगी।

यह देख परिजन ने बिस्तर को उठाया तो उसमें करैत सांप (Snake bite) था। इसी बीच सांप एक बिल में जा घुसा। इधर परिजन ने देखा तो किरण के बाएं कान के सांप के डसने के निशान था। फिर निजी वाहन से उसे इलाज के लिए कुसमी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:Road blocked: कालीघाट के पास अवैध अतिक्रमण कर बना लिया कबाड़ गोदाम, हटाने NH पर लोगों ने किया चक्काजाम

5 वर्षीय मासूम को सांप ने डसा

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडोनगर निवासी बृजमोहन पंडो के घर शनिवार की रात लाइट नहीं थी। खाना खाकर वह पत्नी सुगबगिया, बेटी मुस्कान व नताशा के साथ जमीन पर सोया था। सुबह करीब 4 बजे 5 वर्षीय बेटी मुस्कान ने कहा कि उसे पैर-हाथ व कमर में दर्द हो रहा है।

इसके कुछ देर बाद उसे सांस लेने में दिकत होने लगी और मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया। परिजन उसे निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बालिका को सांप (Snake bite) ने डसा था।

ये भी पढ़ें:Jhiram Ghati Attack: Video: टीएस बोले- झीरम घाटी हमला था एक षडय़ंत्र, नाम पूछकर की गई थी नंदकुमार पटेल की हत्या, पूर्व CM पर लगाए ये आरोप

Snake bite: बुजुर्ग महिला की भी मौत

इधर सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कतकालो निवासी 60 वर्षीय बनासी शनिवार की रात पति पवन कुमार के साथ खाट में सोई थी। देर रात उसने पति से कहा कि उसके दाएं पैर में किसी चीज ने काट दिया है।

पति ने टॉर्च जलाकर देखा तो बिस्तर में करैत सांप (Snake bite) था। इसके बाद परिवार के सदस्योंं ने सांप को मार डाला और महिला को सीतापुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग