
Snake bite
अंबिकापुर. सरगुजा व सूरजपुर जिले में सर्पदंश (Snake bite)की 2 घटनाएं हुईं। पहले मामले में जहां माता-पिता के साथ सोयी मासूम बेटी को करैत सांप ने डस लिया था। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 2 दिन तक जीवन-मौत से संघर्ष के बाद उसकी सांसें टूट गईं।
वहीं दूसरे मामले में बाड़ी की सफाई करते युवक को जहरीले सांप ने डस लिया था। उसे भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान दूसरे दिन उसकी भी मौत हो गई।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर निवासी ईश्वर पनिका 30 जून की रात को जमीन में बिस्तर लगाकर पत्नी व ५ साल की मासूम बेटी के साथ सोया था। इसी बीच देर रात को बेटी को डंडा करैत सांप ने डस लिया।
बेटी दर्द से जब कराहने लगी तो माता-पिता की नींद खुल गई। उन्होंने उठकर देखा तो कमरे में सांप लेटा हुआ था। जब उन्होंने बेटी के शरीर पर सांप के डसने का निशान देखा तो उनके होश उड़ गए।
फिर उन्होंने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुरमें भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मासूम बेटी की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
बाड़ी की सफाई करते सांप ने डसा
सर्पदंश की दूसरी घटना सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबौली की है। 26 वर्षीय शिवलाल खाखा शुक्रवार की सुबह अपने बाड़ी की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया था।
उसे इलाज के लिए संजीवनी 108 से धौरपुर अस्पताल ले गए। यहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल(Ambikapur Medical college hospital) रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
04 Jul 2021 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
