9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, अक्सर करता था अश्लील बातें, बेटे ने पीट-पीटकर की हत्या

Father murder: घर पर अकेली बहू को देखकर कर रहा था अश्लील बातें, अचानक घर पर आ गया बेटा तो पत्नी ने बता दी सारी बातें, गुस्से में बेटे ने लात-मुक्के व डंडे से कर दी बेदम पिटाई

2 min read
Google source verification
बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, अक्सर करता था अश्लील बातें, बेटे ने पीट-पीटकर की हत्या

father murder accused arrested

अंबिकापुर. Father murder: धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी निवासी एक युवक ने अपने पिता की डंडे व लात-मुक्के से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल पिता उसकी पत्नी से बुरी नियत से अश्लील बातें करता था। शुक्रवार की दोपहर भी बहू को घर में अकेला पाकर वह उससे अश्लील बातें कर रहा था। इसी दौरान बेटा वहां आ गया और पत्नी ने उसे सारी बात बता दी। इससे गुस्साए बेटे ने पिता की हत्या कर दी। इस मामले में धौरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपड़ा के कटोरीपानी निवासी भदवा कोरवा 50 वर्ष अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था। वह आए दिन उससे अश्लील बातें करता था।

शुक्रवार की दोपहर बहू घर पर अकेली थी, जबकि बेटा शिवचंद कोरवा किसी काम से बाहर गया था। इसी बीच ससुर फिर बुरी नियत से बहु के साथ अश्लील बातें करने लगा।

इसी बीच बेटा वहां आ गया। इस दौरान महिला ने पति से उसके पिता की पूरी करतूत बताई। इस बात से नाराज बेटे शिवचंद कोरवा ने डंडे व लात मुक्के से अपने पिता की बेदम पिटाई कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जंगल में किशोरी से गैंगरेप, भागी सहेली, पेट्रोल खत्म होने का बनाया था बहाना, 3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार


बहु की रिपोर्ट पर पति गिरफ्तार
घटना के बाद मृतक की बहू ने मामले की रिपोर्ट धौरपुर थाने में दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मां ने 8 माह के बेटे की चाकू मारकर की थी हत्या, फिर हो गई थी फरार, 5 दिन बाद तालाब में मिली लाश


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में धौरपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सयनाथ लकड़ा व मुनेश्वर पन्ना शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग