इस गड़बड़ी पर स्टेट बार काउंसिल ने स्थगित की अधिवक्ता संघ की निर्वाचन प्रक्रिया, नियुक्त किए गए 5 प्रशासक
अंबिकापुरPublished: Sep 15, 2023 09:02:05 pm
State Bar Council: निर्वाचन में नियमों का पालन नहीं करने पर राज्य विधिज्ञ परिषद की विशेष समिति का निर्णय, जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर को 5 सदस्यीय प्रशासनिक समिति को तत्काल कार्य प्रभार सौंपने के निर्देश
अंबिकापुर. State Bar Council: छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद की विशेष समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर की निर्वाचन प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। समिति ने संघ के समस्त कार्यों के संचालन हेतु 5 सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन किया है। समिति के ५ सदस्य संघ के समस्त कार्य संव्यवहार संचालित करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण यह प्रस्ताव पारित किया गया है।