8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student suicide case: फफक कर रो पड़े विवेक के पिता, बोले- मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, रात को ही हुई थी बात

Student suicide case: राजमोहिनी देवी कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र विवेक अनंत द्वारा फांसी लगाने का मामला, पुलिस की सूचना पर माता-पिता पहुंचे थे अंबिकापुर

2 min read
Google source verification
Student suicide case

Father with Vivek dead body

अंबिकापुर. बेटे विवेक अनंत का शव देखकर मुंगेली से अंबिकापुर पहुंचा पिता फफक कर रो पड़ा। उसने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या (Student suicide case) नहीं कर सकता है। शुक्रवार की रात को बेटे से अंतिम बार बात हुई थी। उस समय तक सब कुछ ठीक था। बेटे ने कहा था कि जल्द घर आ जाऊंगा पापा। पढ़ाई अच्छे से चल रहा है। खाना खाने के बाद हॉस्टल में दोस्तों के साथ होने की बात उसने बताई थी। इसके बाद शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के डीन ने फोन कर विवेक के आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव निवासी विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार की सुबह 9 बजे महाविद्यालय के हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में पंखे के सहारे फंदे पर लटकी उसकी लाश (Student suicide case) मिली थी।

हॉस्टल के अन्य छात्रों ने उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था। यहां जांच के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर अंबिकापुर पहुंचे परिजन की उपस्थिति में रविवार को 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पीएम कराया गया।

यह भी पढ़ें: Car accident: पिता की डेड बॉडी के साथ एंबुलेंस में था बेटा, पीछे आ रही मां, दीदी-जीजा की कार का हुआ एक्सिडेंट

Student suicide case: शुक्रवार की रात पिता से हुई थी बात

पुत्र विवेक (Student suicide case) का शव देखकर अस्पताल में पिता रोने लगा। उसने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। रात में बात हुई थी तो उसने कहा था कि जल्द ही वह घर आएगा।

उस समय तनाव जैसी कोई बात उसने नहीं बताई और न ही उससे बात करने पर ऐसा लगा। गांधीनगर पुलिस ने हॉस्टल के कमरे की भी जांच की। उसने विवेक के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम

परिजन की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विवेक के शव (Student suicide case) का रविवार को पीएम कराया गया। पीएम मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में कराया गया है। टीम में फॉरेंसिक विभाग से डॉ. संतु बाग, डॉ. संजीव खाखा व डॉ. रवि किरण शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग