26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surguja road accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Surguja road accident: सब्जी लोड कर जा रहे पिकअप ने बाइक सवार युवकों को लिया चपेट में, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

2 min read
Google source verification
Surguja road accident

बतौली. Surguja road accident: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरमना के भंडारडांड़ में अधूरी पुलिया के पास तेज रफ्तार खीरा लोड पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर (Surguja road accident) मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गौरतलब है कि उमेश्वर नाई पिता भीमल नाई उम्र 35 वर्ष अपने साथी भिखन के साथ गुरुवार को सामान की खरीदारी करने बतौली बाजार गया था। दोनों बाइक पर सवार होकर शाम लगभग 7.30 बजे ग्राम पंचायत सरमना के भंडारडांड़ में पुलिया के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात तेज रफ्तार खीरा लोड पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी

हादसे में बाइक चला रहे उमेश्वर नाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भिखन घायल हो गया। उसे ग्रामीणों द्वारा संजीवनी 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भिजवाया गया।

इधर दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: CG murder: पर्यटन स्थल की क्वारी में तैरती मिली महिला की अद्र्धनग्न लाश, बंधे थे दोनों हाथ

रफ्तार पर नहीं अंकुश

बताया जा रहा है कि इन दिनों बतौली क्षेत्र से कई वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की फसल लेने चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान ये बेहिसाब रफ्तार में गांव की सडक़ों पर वाहन दौड़ाते हैं।

ऐसे में कई बार दूसरे बाइक सवार को वे चपेट में लेकर घायल कर रहे हैं। सब्जी ढुलाई करने वाले वाहन चालकों में जल्दी पहुंचने की होड़ भी मची रहती है, ऐसे में वे तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। इनकी रफ्तार पर अंकुश लगाने कोई पहल नहीं की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग