Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surguja SP: सरगुजा के एसपी अग्रवाल बोले- यहां की पुलिसिंग में और कसावट लाने की है जरूरत, जानिए और क्या कहा

Surguja SP: 2012 बैच के आईपीएस राजेश अग्रवाल ने सरगुजा जिले के नए एसपी के रूप में 3 दिन पहले ही किया है पद्भार ग्रहण, पत्रकारों से की चर्चा

2 min read
Google source verification
Surguja SP: सरगुजा के एसपी अग्रवाल बोले- यहां की पुलिसिंग में और कसावट लाने की है जरूरत, जानिए और क्या कहा

Surguja SP IPS Rajesh Agrawal

अंबिकापुर. वर्ष 2012 बैच के आईपीएस पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल (Surguja SP) ने जिले के पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद सरगुजा पुलिस के कामों को मैं देख रहा हूं। अच्छा काम है, लेकिन उसे और बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे, ताकि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए अच्छे विवेचना की आवश्यकता है।

जिले के पूर्व एसपी योगेश पटेल के ट्रांसफर के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान (Surguja SP) की जिम्मेदारी आईपीएस राजेश अग्रवाल को दी गई है। एसपी ने 22 अपै्रल को पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली थी।

शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने (Surguja SP) जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाने एवं त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों का विश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: Shameful act by couple: Video: मंदिर के भीतर युवक-युवती की शर्मनाक करतूत CCTV कैमरे में कैद- देखें वीडियो

नशे पर नियंत्रण करना विशेष फोकस

पत्रकारों द्वारा आईपीएस राजेश अग्रवाल को सरगुजा जिले में नशे के अवैध करोबार के बारे में बताया गया। इस विषय पर एसपी (Surguja SP) ने कहा कि यह मेरे लिए नया विषय भी है। नशे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और नियंत्रण करने की पूरी कोशिश करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश करेंगे। सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए मालवाहकों में यात्रियों को ढोने पर रोक लगाएंगे, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Gangrape and murder: 8वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, जंगल में बिना कपड़ों के मिली लाश, धारदार हथियार से रेता गला

Surguja SP: 2012 बैच के हैं आईपीएस

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईपीएस (Surguja SP) हैं। जिले में पदस्थापना से पूर्व उन्होंने वीआईपी वाहिनी माना रायपुर, जांजगीर 11वीं बटालियन में सेनानी, जिला कवर्धा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग