8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft in Chowpaty: शहर के चौपाटी में एक ही रात 5 फास्ट फूड दुकानों में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत डेढ़ लाख का सामान

Theft in Chowpaty: शहर में चल रहा था गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम, पुलिस की टीमें इसी कार्यक्रम में थीं व्यस्त, इधर मौका पाकर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
Theft in Chowpaty

Ambikapur Chowpaty shops where theft

अंबिकापुर. Theft in Chowpaty: शहर में मंगलवार की देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का क्रम चल रहा था। इधर चोरों ने चौपाटी में स्थित आधा दर्जन फास्ट फूड व बिरयानी दुकानों में धावा बोलकर नगदी, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर सहित डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया। दुकान (Theft in Chowpaty) के जर्जर होने का चोरों ने फायदा उठाया और बिना ताला तोड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा मंदिर के दान पेटी का कांच फोडक़र 40 हजार नगद चोरी की घटना सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों के तलाश में लगी है। चोरों ने एक सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

शहर के चौपाटी (Theft in Chowpaty) में एक ही कतार में स्थित 5 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर तुलसी मिश्रा के डोसा, चाइनीज फास्ट फूड दुकान से बर्तन, इन्वर्टर के अलावा चिल्हर 4 हजार रुपये ले गए। दुकान संचालक ने बताया कि वे रोजाना की भांति रात 10.30 बजे दुकान बंद करके गांधीनगर स्थित घर चले गए थे।

बुधवार को सुबह 9.30 बजे दुकान पहुंचे, तो दुकान में बाहर से ताला लगा था। ताला खोलकर जब वे अंदर गए तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर पीछे से दुकान के लोहे के कमजोर हो चुके हिस्से को मोडक़र अंदर प्रवेश किए थे।

यह भी पढ़ें:Sandeep murder case: सर्व आदिवासी समाज ने दी चेतावनी, कहा- अब चक्काजाम कर करेंगे उग्र प्रदर्शन

Theft in Chowpaty: इन दुकानों में हुई चोरी

नमनाकला निवासी बनारसी फास्ट फूड के संचालक अमित सिंह के यहां से चोर साउंड बॉक्स और 3 हजार रुपये नगद, नमनाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मिश्रा ढाबा के संचालक विपिन मिश्रा के दुकान से 1 बोरी चावल, 1 टीन तेल के अलावा चिल्हर रकम ले गए।

इनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे मोबाइल से कनेक्ट किया गया था। वहीं रसूलपुर निवासी राजा के रॉयल फास्ट फूड नामक दुकान (Theft in Chowpaty) से एक पेटी तेल, गल्ले में रखे 2 हजार रुपए सहित अन्य सामानों को पार कर दिया। इनके यहां पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:Stone pelting in Ganesh idol immersion: Video: बलरामपुर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, 1 युवती घायल, गांव में तनाव

कर्मचारी सो रहा था तो नहीं घुसे चोर

चौपाटी (Theft in Chowpaty) में ही स्थित नमनाकला निवासी मुकेश कश्यप के सरगुजा बिरयानी दुकान के भीतर कर्मचारी सो रहे थे। इसका अहसास होने पर चोर वहां नहीं घुसे, लेकिन दुकान के बाहर लगे बेसिन और लोहे का बोर्ड ले गए।

इसके अलावा ऊं साईं फास्ट फूड के संचालक कारू यादव निवासी घुटरापारा के ठेले में लगे फ्लैक्सी को चोरों ने फाड़ दिया। पुलिस मौका जांच के बाद मामले में अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग