8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉनसून ब्रेक के बाद सरगुजा संभाग के कई इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश

Weather updates: सूखने की कगार पर आ गई थी धान की खेती, बारिश की वजह से किसानों को मिली राहत, अंबिकापुर में हुई ३०.४ मिमी वर्षा, 2-3 दिन तक बारिश की जताई जा रही संभावना

2 min read
Google source verification
मॉनसून ब्रेक के बाद सरगुजा संभाग के कई इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश

Rain in Ambikapur

अंबिकापुर. Weather updates: मध्य-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक न्यून वायुदाब क्षेत्र विकसित है जिसके प्रभाव से बना चक्रवाती घेरा ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर है। इसके कारण बुधवार को सरगुजा संभाग के कई क्षेत्रों में तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूर्व में ही तेज गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। इस दौरान मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की थी। बुधवार को अंबिकापुर में 30.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।


मानसून ब्रेक के बाद सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पडऩी शुरू हो गर्इं थीं। धान की फसल सूखने की स्थिति में आ गई थी। वहीं बुधवार की दोपहर से देर शाम तक हुई झमाझम बारिश ने धान की फसल में जान डालने का काम किया है।

इससे किसानों की मुस्कान लौट आई है। किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल के लिए काफी कारगर है। अगर बारिश नहीं होती तो धान की फसल कुछ दिनों के अंदर पूरी तरह से सूख जाती।

इसके अलावा इस बारिश से मक्के, तेलहन, दलहन की फसल को भी राहत मिली है। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश नहीं होने और तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे।


प्रभावी है चक्रवाती परिसंचरण
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि इस समय मध्य -पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक न्यून वायुदाब क्षेत्र विकसित हुआ है। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती घेरा ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर है।

मानसून द्रोणिका इस समय बीकानेर टीकमगढ़, डालटेनगंज होते हुए खाड़ी के न्यून वायुदाब क्षेत्र से होकर गुजर रही है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक अन्य द्रोणिका सक्रिय है जबकि दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश और आंध्रप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण प्रभावी है।


दो से तीन दिनों तक वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मौसमी घटकों के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। वहीं आगामी दो से तीन दिनों तक इन मौसमी घटकों के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक, वज्रपात सहित कुछ जगहों में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना बनी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग