21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thieves arrested: साढ़े 3 लाख की चोरी का खुलासा: नाबालिग के साथ मिलकर मकान से नकद व ज्वेलरी की थी पार

Thieves arrested: शहर से लगे खैरबार के गाड़ाघाट में सूने मकान में हुई चोरी की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Thieves arrested: साढ़े 3 लाख की चोरी का खुलासा: नाबालिग के साथ मिलकर मकान से नकद व ज्वेलरी की थी पार

Thief arrested

अंबिकापुर. 9 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार में सूने मकान (Thieves arrested) का ताला तोडक़र चोरों ने 70 हजार नकदी समेत साढ़े 3 लाख के जेवरात पार कर दिए थे। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार गाड़ाघाट निवासी दीपक गुप्ता के परिवार के सदस्य 9 दिन पूर्व बिहार गए थे। घर में केवल दीपक व उसके पिता थे। घटना दिवस (Thieves arrested) 17 फरवरी की रात को दीपक व उसके पिता पुलिस लाइन स्थित अपने भाई के घर खाना खाने गए थे।

खाना खाकर करीब 8.45बजे वापस पहुंचे तो देखा कि घर की लाइट जल रही है और बाउंड्री फांदकर एक-एक कर 2 लडक़े भाग गए। इस दौरान दीपक ने उनका पीछा भी किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार (Thieves arrested) हो गए थे।

घर आकर सामान का मिलान किया तो चोरों ने आलमारी का लॉक तोडक़र 70 हजार रुपए नकदी व 2 लाख 80 हजार के जेवरात पार कर दिए थे। दीपक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही थी।

यह भी पढ़ें:Brutal murder: जादू-टोना के शक में महिला की नृशंस हत्या, पहले आंख फोड़ी फिर ईंट से कुचल दिया सिर-चेहरा

Thieves arrested: नकदी रकम व जेवरात बरामद

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू व एक अन्य नाबालिग वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात (Thieves arrested) को अंजाम देना बताया।

पुलिस ने इनके कब्जे से 21 हजार 500 रुपए नकद, एक नग घड़ी, 2 नग सोने की अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 1 नग व 4 नग चांदी की बिछिया बरामद की है। मामले में पुलिस ने आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह (Thieves arrested) भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Beaten in police station: थाना परिसर में मारपीट, स्वास्थ्य मंत्री के भांजे समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

इधर राजमिस्त्री के घर से नकदी व जेवरात पार

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कंठी में घर से चोरों ने 5 हजार नकद समेत चोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। घटना 23 फरवरी की है। पति-पत्नी घर में ताला बंद कर काम करने गए थे। जानकारी के अनुसार अनुज सिंह पिता सियाराम कंवर उम्र 27 वर्ष ग्राम कंठी कंवरपारा थाना दरिमा का रहने वाला है। वह राजमिस्त्री का काम करता है।

23 फरवरी की सुबह 9 बजे काम करने चला गया था। वहीं उसकी पत्नी खेत (Thieves arrested) में काम करने गई थी। घर में केवल उसकी बहन देवमणी अकेली थी। अनुज की पत्नी खेत से काम कर घर वापस आई तो सामान बिखरा पडा था और घर का आलमारी खुली थी। आलमारी को चेक करने पर पता चला कि 5 हजार नकदी व सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे। कुल चोरी 27 हजार से अधिक की बताई जा रही है।