18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने जिस दुकान में लिखा था ‘आई लव यू’, वहां दोबारा हो गई 2 लाख की चोरी

Theft in shop: चोरों द्वारा बार-बार एक ही दुकान में चोरी की वारदात (Crime) को दिया जा रहा अंजाम, घटनास्थल के पास ही पुलिस सहायता केंद्र है स्थित, इसके बावजूद चोरों के हौसले हैं बुलंद

2 min read
Google source verification
theft in shop

Thieves wrote i love you in shop

अंबिकापुर. Theft in shop: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में अक्टूबर महीने में चोर ने जिस इलेक्टॉनिक्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इलेक्ट्रिक बोर्ड पर स्केच पेन से ‘आई लव यू, 108’ लिखा था। उसी दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। 29 नवंबर की रात को अज्ञात चेरों ने दुकान की दीवार तोडक़र लगभग 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया है। दुकान संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर वार्ड क्रमांक-3 निवासी गगन यादव की नमनाकला स्थित प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास अमर इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है।

29 नवंबर की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान अज्ञात चोर दुकान की दीवार तोडक़र ६० बंडल वायर, दो ट्रीमर चोरी कर ले गए। 30 नवंबर को दुकान संचालक जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई।

दुकान संचालक ने बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि एक चोर ने दुकान में घुसकर घटना को अंजामा दिया है। दुकान संचालक गगन यादव ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: शहर के नामी युवा व्यवसायी की वाटरफॉल में डूबकर मौत, 4 दोस्तों के साथ मनाने गया था पिकनिक

इससे पूर्व दो बार हो चुकी है चोरी
दुकान संचालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के भीतर उसके दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दूसरी बार 13 अक्टूबर की रात को नकाबपोश चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान उक्त दुकान में लगभग 2 लाख रुपए की चोरी हुई थी।

सबसे बड़ी बात यह थी कि उस दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर ने पुलिस को चुनौती देते हुए इलेक्ट्रिक बोर्ड पर स्केच पेन से ‘आई लव यू, 108’ लिखा था।

यह भी पढ़ें: कलक्टर ने खरीदी केंद्र में महिला किसान से ले ली ऋण-पुस्तिका, देखते ही कहा- जब्त कर लो इसका पूरा धान


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग