
TI Kaleem Khan
अंबिकापुर। पुलिस विभाग ने टीआई कलीम खान का डिमोशन कर एसआई (TI become SI) बना दिया। टीआई के ऊपर बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी का केस कमजोर करने के एवज में रुपए मांगने तथा उसकी पत्नी का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा था। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी।
दरअसल बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने टीआई कलीम खान के डिमोशन (TI become SI) का आदेश जारी किया है। टीआई से एसआई बने कलीम खान इन दिनों सरगुजा जिले में साइबर थाने में पदस्थ है। साढ़े 4 साल पुराने मामले में विभागीय जांच में मामला सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
इससे पुलिस विभाग की किरकिरी भी हो रही है।
मामला वर्ष 2020 का बिलासपुर का बताया जा रहा है। इस दौरान कलीम खान (TI become SI) बिलासपुर में टीआई थे। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक अभ्यर्थी व उसके परिजनों से 3 ठगों द्वारा 82 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस मामले में टीआई कलीम खान के नेतृत्व में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।
मामले के सात माह बाद अर्थात वर्ष 2021 में एक आरोपी की पत्नी ने पुलिस के आला अधिकारियों से टीआई कलीम खान की शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके पति को जमानत दिलाने व उसका केस कमजोर करने के एवज में रुपयों की मांग की गई थी। शारीरिक शोषण के आरोप भी उसने लगाए थे।
पीडि़त महिला की शिकायत (TI become SI) पर बिलासपुर आईजी द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। विभागीय जांच में रुपए मांगने का मामला सही पाए जाने के बाद वर्तमान में बिलासपुर रेंज में पदस्थ आईजी संजीव शुक्ला ने टीआई कलीम खान के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनका डिमोशन कर एसआई बना दिया है। अब एक वर्ष के लिए टीआई कलीम खान को 1 स्टार उतारकर काम करना होगा।
Updated on:
06 May 2025 05:48 pm
Published on:
06 May 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
