scriptVideo: रात में कार सवारों के सामने सडक़ पर अचानक आ गया बाघ, बना लिया वीडियो, आप भी देखें | Tiger video: Suddenly tiger came infront of car, made video | Patrika News

Video: रात में कार सवारों के सामने सडक़ पर अचानक आ गया बाघ, बना लिया वीडियो, आप भी देखें

locationअंबिकापुरPublished: Mar 12, 2023 07:53:00 pm

Tiger video: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पखवाड़ेभर से विचरण कर रहा है बाघ, अलग-अलग स्थानों पर हर दिन देखा जा रहा, दहशत में क्षेत्र के लोग (Panic in people)

Tiger video

Tiger wandering

अंबिकापुर. Tiger video: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जंगल व रिहायशी इलाकों में पिछले 15 दिनों से बाघ विचरण कर रहा है। शनिवार की रात कार में सवार होकर कुछ युवा ग्राम पिपरौल की सडक़ से जा रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके वाहन के सामने अचानक बाघ (Tiger) आ गया। इस दौरान कार सवारों ने उसका वीडियो बनाया। हालांकि वीडियो में यह देखा जा सकता है कि युवकों को पहले से पता था कि इस क्षेत्र में बाघ विचरण कर रहा है। ऐसे में उन्होंने कार के भीतर पहले से ही कैमरा ऑन कर रखा था। युवकों ने यह वीडियो (Tiger video) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले 15 दिनों से विचरण कर रहा बाघ शुक्रवार को रामचंद्रपुर विकासखंड के परहियाडीह जंगल में देखा गया था। इस दौरान बाघ ने एक बैल पर हमला कर उसे मार डाला था। इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j189r
वहीं वन अमले द्वारा बाघ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इधर परहियाडीह जंगल से निकलकर बाघ शनिवार की रात विचरण करता हुआ रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पिपरौल पहुंच गया। इसकी खबर जब ग्रामीणों को हुई तो वे सर्तक हो गए।
वहीं क्षेत्र के कुछ उत्साही युवा कार से बाघ की दिशा में निकल गए। इस बीच अचानक उनकी कार के सामने सडक़ पर बाघ विचरण करता दिखाई दिया। इस दौरान कार सवार पहले से ही वीडियो बना रहे थे।
Tiger
कार की रोशनी से बचता दिखा बाघ
युवकों ने कार की लाइट बाघ के ऊपर बनाए रखी। इस दौरान बाघ लाइट से बचता दिखा और सडक़ किनारे खेत व तालाब की ओर धीमी रफ्तार में दौड़ता रहा। अंत में वह पानी से भरे तालाब में उतर गया। इसके बाद युवाओं ने बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अब परहियाडीह जंगल में पहुंचा बाघ, मवेशी का किया शिकार, 50 मीटर तक ले गया घसीटकर


कैलाशपुर जंगल में बाघ ने लगाई थी दहाड़
गौरतलब है कि 1 मार्च को बाघ वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में देखा गया था। बाघ की दहाड़ से लोग दहशत में आ गए थे। यहां बाघ (Tiger) ने एक जंगलीसुअर का शिकार किया था।
वहीं अंबिकापुर-बनारस मार्ग से कैलाशपुर जंगल लगे होने के कारण वन विभाग व पुलिस द्वारा राहगीरों को वहां से सुरक्षित निकाला गया था। इसके बाद से बाघ लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो