4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक बोला- नोएडा की कंपनी दे रही ये नौकरी, 10-10 हजार लेकर थमा दिया ज्वाइनिंग लेटर, फिर…

आरोपी युवक को पुलिस ने उसके घर से किया गिरफ्तार, 185 नग हेपेटाइटिस-बी की एक्सपायरी डेट की 10 एमएल दवाई की शीशियां भी जब्त

2 min read
Google source verification
Thug

Accused arrested

अंबिकापुर. नौकरी का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपए वसुलने के आरोपी लाल अवधेश चौधरी को उसके गृहग्राम उदयपुर विकासखंड के ग्राम लक्ष्मणगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

युवक ने लोगों से यह कहकर दर्जनों लोगों से 10-10 हजार रुपए ले लिए कि नोएडा की कंपनी पीलिया टीकाकरण में नौकरी दे रही है। ठगी के शिकार युवाओं की शिकायत पर मामला खुला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


उदयपुर में ग्राम सलका निवासी 22 वर्षीय कुन्तला प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लक्ष्मणगढ़ निवासी लाल अवधेश चौधरी ने उसके सहित अन्य लोगों से कहा कि नोएडा उत्तर प्रदेश की स्वयं सेवी संस्था रिसर्च इंडिया कंपनी में प्रत्येक पंचायत में पीलिया टीकाकरण हेतु कर्मचारी नियुक्त करना है। इस कार्य के लिए प्रतिमाह पांच हजार रुपए वेतन देने का प्रलोभन भी दिया गया था।

नियुक्ति दिलाने के नाम पर 10-10 हजार रुपए भी ले लिए तथा स्थायी नियुक्ति का आश्वासन दिया। इसके बाद उसके द्वारा फर्जी तरीके से नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। आरोपी युवक द्वारा सैकड़ों लोगों से इस तरह से ठगी की गई। ठगी के शिकार युवती ने 2017 में थाना में युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया था।

पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से नौ लोगों की नियुक्ति हेतु भरा फार्म तथा एक्सपायरी डेट की 185 नग हेपेटाइटिस-बी की 10 एमएल की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को इसं संबंध में सूचना देकर आगे की कार्यवाही की बात बतायी गयी।

पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, प्रधान आरक्षक सुखेन्द्र, ज्ञानचंद, आरक्षक लखन, अनुग्रह तिर्की, सुरेश गुप्ता, नगर सैनिक अपिकेश्वर शामिल थे।