
Dead body on road
अंबिकापुर. बतौली कॉलेज में पदस्थ स्कूटी सवार लैब टेक्निशियन को रविवार की दोपहर अंबेडकर चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक के पहियों से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान स्कूटी ट्रक के आगे फंस गई।
ट्रक स्कूटी को कुछ दूर तक घसीटता ले गया, इसके बाद चालक वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर खलासी को हिरासत में लिया है। मृतक नमनाकला स्थित अपने निर्माणाधीन मकान से खाना खाने घर आ रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी बाबू उपगड़े पिता जागेश्वर उपगड़े 50 वर्ष बतौली कॉलेज में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ थे। वे फिलहाल पीजी कॉलेज परिसर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रहते थे। रविवार की सुबह वे नमनाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में फिनिशिंग का काम करवाने सुबह गए थे। दोपहर करीब 12 बजे वे अपनी स्कूटी से खाना खाने घर आ रहे थे।
वे अंबेडकर चौक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी-4405 ने टक्कर मार दी। टक्कर से वे सड़क पर गिर गए, जबकि स्कूटी सामने फंस गई। इस दौरान भागने के चक्कर में चालक ने ट्रक के पहियों से उन्हें कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर नाश्ता कर रहे पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र अजय कुमार तिवारी ने हादसा होते देखा और उसने दौड़कर मृतक को लोगों की मदद से उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद करीब 30 मीटर तक चालक स्कूटी को ट्रक के नीचे घसीटते ले गया और ट्रक खड़ा कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर खलासी सुनील को हिरासत में लिया है। ट्रक चालक की खोजबीन की जा रही है। ट्रक राजपुर से बिश्रामपुर जा रहा था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे में मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी अपना सुध खो बैठीं। वहीं बेटे-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की खबर सुनकर घर की फिनिशिंग में मदद कर रहा भतीजा शैलेष उपगड़े भी अस्पताल पहुंचा। हादसे में मौत घर व परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
22 साल तक पीजी कॉलेज में दी सेवा
सड़क दुर्घटना में मृत बाबू उपगड़े ने 22 वर्षों तक राजीव गांधी पीजी कॉलेज में सेवा दी थी। 6 महीने पूर्व ही उनका ट्रांसफर बतौली कॉलेज में लैब टेक्निशियन के पद पर हुआ था। घर में उनकी पत्नी के अलावा एक लड़का और एक लड़की हैं।
Published on:
03 Jun 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
