27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड पर खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहे युवक के लिए काल बनकर आया ट्रक, फिर…

बाइक को सड़क पर बने डायवर्सन के समीप रोक कर दोस्तों से बात करना पड़ गया महंगा, अस्पताल में तोड़ दिया दम

2 min read
Google source verification
Truck

Injured young man

सेदम. एक युवक बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे उसके दोस्त मिल गए तो वह बाइक सड़क किनारे खड़ा कर उनसे बात करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया उसके पैर पर चढ़ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे दोस्तों द्वारा तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुुंची, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं असमय मौत से उसके गांव में भी मातम पसर गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


अंबिकापुर से लगे ग्राम कतकालो निवासी २७ वर्षीय अगन बड़ा पिता सुखनंदन बड़ा अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच-४३ पर स्थित सेदम के बाजारडांड़ में बने डायवर्सन के समीप रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे बाइक पर बैठकर दोस्तों से बात कर रहा था। इसी दौरान सीतापुर से अंबिकापुर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ-2416 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अगन को टक्कर मार दी।

टक्कर से वह रोड पर गिर गया और ट्रक का पहिया उसके दायें पैर पर चढ़ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गया। दोस्तों द्वारा लहूलुहान हालत में दुर्घटनाकारी ट्रक में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। शरीर से काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

ट्रक का चालक वाड्रफनगर निवासी महेंद्र सिंह बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


घर व गांव में पसरा मातम
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर मोबाइल पर उसके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं युवक की असमय मौत से गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग