29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे ट्रक फंसने से 10 किमी लगा लंबा जाम, 5 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिए

National highway jam: 10 साल से बन रहा अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच आज तक अधूरा, जगह-जगह अधूरे कार्य के कारण वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी, खराब सडक़ आए दिन बन रहे हादसे का कारण

2 min read
Google source verification
Ambikapur-Raigarh National Highway jam

Ambikapur-Raigarh National Highway

अंबिकापुर. National highway jam: अंबिकापुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह लुचकी घाट के पास खराब सडक़ पर एक ट्रक फंस गया। सडक़ के बीचों-बीच ट्रक के फंसने से जाम लग गया। ऐसे में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग बाधित होने से लगभग 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। खरसिया चौक से लेकर लालमाटी तक वाहनों के पहिए थमे रहे। 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 10 बजे के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम क्लीयर कराया गया। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर सडक़ पर फंसे ट्रक को किनारे करवाया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरु हो सका।


अंबिकापुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक दशक से बन रहा है। लुचकी घाट के समीप काफी दिनों से सडक़ का निर्माण कार्य अधूरा है। अधूरे निर्माण कार्य के कारण लोगों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। लुचकी घाट में फ्लाई ओवर का काम भी जारी है।

काफी दिनों से चल रहे इस काम के कारण फ्लाई ओवर के पास की सडक़ पूरी तरह से बन नहीं पाई है। निर्माण कार्य में लेट लतीफी के कारण वहां अक्सर भारी वाहन फंस जाते हैं।

शनिवार की सुबह करीब ५ बजे रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर आ रहा ट्रक खराब सडक़ होने के कारण बीच रास्ते में ही फंस गया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: व्यवसायी की आत्महत्या मामले में कोलकाता के 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, यूरेनियम बिजनेस के नाम पर की थी 2 करोड़ की ठगी


सडक़ के दोनों ओर 10 किमी लगा लंबा जाम
बीच सडक़ पर ट्रक के फंस जाने के कारण एक तरफ खरसिया चौक से लेकर लुचकी घाट तक व दूसरी ओर लालमाटी तक वाहनों के पहिए थमे रहे। लगभग 10 किलोमीटर तक जाम की स्थिति निर्मित रही।

इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग से आने-जाने वाली यात्री बसें भी घंटों फंसी रहीं। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर सडक़ पर फंसे ट्रक को किनारे करवाया। इसके बाद आवागमन शुरु हो सका।