13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

67 जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष टीएस ने बहू, भतीजी और हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल दाखिल किया नामांकन- देखें Video

सीतापुर प्रत्याशी अमरजीत भगत व लुंड्रा प्रत्याशी प्रीतम राम ने भी साथ में जमा किया नामांकन, शहर में गहमागहमी का माहौल

2 min read
Google source verification
TS singhdeo in rally

TS Singhdeo Rally

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में हाईप्रोफाइल अंबिकापुर विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने 67वें जन्मदिन पर शुभ मुहुर्त में ये काम किया।

नामांकन जमा करने से पूर्व उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ शहर में रैली निकाली। रैली की शक्ल में वे घड़ी चौक पहुंचे और यहां से अपनी बहू त्रिशाला सिंहदेव, भतीजी ऐश्वर्या सिंहदेव, डीसीसी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, निगम सभापति शफी अहमद व अजय अग्रवाल के साथ कलक्टोरेट पहुंचे और शुभ मुहुर्त 1 बजकर 31 मिनट में कलक्टर न्यायालय में नामांकन दाखिल किया।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा से पिछले 2 बार से विधायक हैं। इस बार भी उनकी टक्कर उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुराग सिंहदेव से ही मानी जा रही है। टीएस सिंहदेव ने 31 अक्टूबर को अपने 67वें जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यालय कोठीघर से हजारों समर्थकों के साथ शहर में रैली की शक्ल में निकले।

इस दौरान उनके साथ सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत व सीट चेंज कर लुंड्रा विधानसभा से भाग्य आजमा रहे सामरी विधायक प्रीतम राम भी थे। इस दौरान तीनों का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।

अमरजीत व प्रीतम ने भी दाखिल किया नामांकन
सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीटों से तीनों प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव के अलावा सीतापुर से अमरजीत भगत व लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम ने शुभ मुहुर्त में यह कार्य किया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग