6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ambikapur ACB raid: Video, एसीबी ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को एनओसी के एवज में 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ambikapur ACB raid: नगर निवेश कार्यालय अंबिकापुर में पदस्थ सहायक संचालक व मानचित्रकार के खिलाफ पीडि़त ने की थी शिकायत, भूमि उपयोगिता का एनओसी के एवज में मांगे थे रुपए

2 min read
Google source verification
Ambikapur ACB Raid: ACB arrested town and country planning 2 officers

Ambikapur ACB raid: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर छापा मारकर सहायक संचालक व मानचित्रकार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने भूमि उपयोगिता का एनओसी देने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद टीम ने उन्हें पकडऩे की योजना बनाई थी।


अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी को अपने रिश्तेदार की भूमि की उपयोगिता के एनओसी की जरूरत थी। इसके लिए वह नगरीय निकाय कार्यालय अंबिकापुर दफ्तर में पिछले दिनों पहुंचा था। एनओसी के एवज में वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार निलेश्वर कुमार धु्रव द्वारा 35 हजार रुपए की डिमांड की गई थी।

वसीम बारी उन्हें रुपए नहीं देना चाहता था। कई बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने बिना पैसे लिए काम नहीं करने की बात कही। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर टीम से की।

Ambikapur ACB Raid: रंगे हाथों पकड़ने का बनाया प्लान

एसीबी की टीम ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। इसके लिए रिश्वत की राशि के बारे में पहले मोबाइल पर दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केमिकल लगे रुपए देकर उसे नगर निवेश कार्यालय में भेजा।

यह भी पढ़ें: Murder in love triangle: बेवफा पत्नी ने ही आशिक व दोस्त से बेरहमी से कराया यूट्यूबर पति का कत्ल, 3 महीने पहले ही रची थी साजिश

रुपए लेते ही टीम ने दोनों को दबोचा

शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे केमिकल लगा 35 हजार रुपए लेकर पीडि़त नगरीय निवेश कार्यालय पहुंचा। उसने जैसे ही रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथ में दी, आस-पास पहले से मौजूद टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग