19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद से ग्रामीणों ने कहा- महिला डीएफओ को यहां से हटवाइए, हमारे साथ करती हैं अभद्र व्यवहार

सांसद कमलभान सिंह ने हाथी प्रभावित गांव घटोन-पटकुरा में लगाई चौपाल, बतौली में प्रभावितों ने आंगनबाड़ी में ली शरण

2 min read
Google source verification
MP Kamalbhan

MP in village

अंबिकापुर. सांसद कमलभान सिंह ने शनिवार को लखनपुर के हाथी प्रभावित क्षेत्र घटोन-पटकुरा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनपद सदस्य ने ग्रामीणों की तरफ से सासंद को ज्ञापन सांैपते हुए कहा कि डीएफओ ग्रामीणों की बात नहीं सुनती हैं। उन्होंने तत्काल यहां से डीएफओ को हटाने की मांग की। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने डीएफओ पर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।


ग्राम घटोन-पटकुरा में हाथी प्रभावितों से मुलाकात कर सासंद कमलभान सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सांसद ने हाथियों द्वारा पहुंचाई गई क्षति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने डीएफओ प्रियंका पांडेय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाये जाने की मांग की। इसके साथ ही गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने सांसद को बताय़ा कि आए दिन हाथी लोगों के घरों को तोड़ देते हैं।

फसलों को भी रौंद रहे हैं। इसके बावजदू कभी मुआवजा नहीं मिला। जब इसकी जानकारी डीएफओ को देते हैं, तो वह भड़क जाती हैं और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं। ग्रामीणों ने सांसद से डीएफओ को हटाने की मांग की। सांसद ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए जल्द निराकरण की बात कही।


हाथियों के दहशत से आंगनबाड़ी में ली शरण
बतौली विकासखंड के आमापानी में हाथियों की दहशत से गांव के 27 परिवार के लगभग 100 लोगों ने आंगनबाड़ी में शरण ले ली है। 25 हाथियों का दल आमापानी के पास के ही जंगल में विचरण कर रहा है, इससे ग्रामीणों में काफी दहशत है। पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा है।

हाथियों ने कई एकड़ फसल बर्बाद कर दी है, साथ ही घर को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के भय से प्रभावित गांव के ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में काफी दहशत है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग